कन्नौज: जामा मस्जिद मे चंदा जुटाने के बाद चंदे का हिसाब ना देने की बात को लेकर झगड़े का अभियोग दर्ज किया गया
विधान केसरी समाचार
छिबरामऊ/सिकंदरपुर कन्नौज ! सोशल मीडिया पर एक ट्वीट मस्जिद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,व बेहिसाब चंदे की रकम को लेकर हुआ विवाद संज्ञान में आया।
सिकंदरपुर स्थित जामा मस्जिद मे चंदा जुटाने के बाद चंदे का हिसाब ना देने की बात को लेकर दिलशाद अली, अवसर अली पुत्रगण निसार अली, फकसल हसन पुत्र अहमद हसन व एतसाय पुत्र ईरशाद अंसारी निवासीगण मो० मालवीय नगर सिकन्दरपुर थाना छिबरामऊ द्वारा घर के पास मोहल्ले में अयाज अहमद पुत्र रफाकत हुसैन मो० मालवीय नगर सिकन्दरपुर थाना छिबरामऊ के साथ मारपीट कर दी जिसमें अयाज अहमद पुत्र रफाकत हुसैन उम्र 28 वर्ष को चोट आ गयी। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जहाँ उसकी स्थिति सामान्य है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।