बीसलपुरः गोष्ठी में मदर टेरेसा को किया याद

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। मंगलवार को शफी डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत मदर टेरेसा के जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डी०एल०एड० विभाग की प्रशिक्षु सरिता गंगवार ने किया।डी.एल.एड. की प्रशिक्षु प्रांजली ने बताया कि मदर टेरेसा ने अपना जीवन गरीबों और असहाय लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया. इन्हें 1979 में मानवता की सहायता के लिए, नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। बी.सी.ए. विभाग के प्रवक्ता रिजवान खान ने बताया कि ष्मदर टेरेसा ने दुनिया भर में अपनी सेवा के लिए एक मिसाल कायम की है और उनकी दया और करुणा ने लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी है।ष् बी.एड. की प्रशिक्षु बेता गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ष्इन्होंने पूरे विश्व में शांति और मानवता का संदेश दिया, मदर टेरेसा के नाम से कई संस्थान और संगठन हैं, जो मानव अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए काम करते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी.ए., बी.एससी.बी.सी.ए., बी.एड., और डी.एल.एड. के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्रवक्ता रविंद्रपाल सिंह गंगवार, मुकेश कुमार,चिरंजीव गंगवार, मो0सज्जन, आशीष कुमार, प्रदीप कुमार, दिगंबर शर्मा, कु0शोभना शुक्ला आदि प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम, कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ।