गोला गोकर्णनाथ खीरीः हनुमान जी की प्रतिमा और मठ को तोड़ाः ग्रामीणों में आक्रोश, अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग
विधान केसरी समाचार
गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला गोकर्णनाथ ब्लॉक के बिजुआ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत गोविंदापुर के मजरा मजगईं में कुछ अराजक तत्वों द्वारा गांव के किनारे स्थित मठ में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा और मठ को तोड़ दिया गया। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और उन्होंने जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान राकेश पांडेय ने बताया कि उन्हें गांव वालों से मठ और हनुमान जी की प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद जब उन्होंने मौके का मुआयना किया, तो पाया कि लगभग 60 साल पुरानी हनुमान जी की प्रतिमा और मठ की छत को किसी भारी चीज से तोड़ा गया था। इसके परिणामस्वरूप मठ का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और हनुमान जी की मूर्ति अपने स्थान से हटकर अलग दिशा में गिर पड़ी थी।
ग्राम प्रधान ने कहा कि यह मठ करीब 60 वर्ष पहले संत बलदेव दास जी ने स्थापित किया था, और तब से यह मठ गांववासियों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ था। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस से दोषियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने का आग्रह किया है।
ग्राम प्रधान राकेश पांडेय ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी भीरा थाना पुलिस को दी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन से ठोस कदम उठाने की भी मांग की गई है।