रूद्रपुर: श्री राधा गोविंद ज्योति कमेटी ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को अंग वस्त्र ओढ़ाकर किया सम्मानित
विधान केसरी समाचार
रूद्रपुर। मोहनपुर नंबर एक में श्री श्री राधा गोविंद ज्योति कमेटी की ओर से आयोजित भगवान श्री राधा कृष्ण रास लीला पूजन के समापन कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजकों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। समापन कार्यक्रम में ठुकराल ने सुंदर धार्मिक आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और पंरपरा को जानने का मौका मिलता है।
साथ ही धार्मिक आयोजन समाज में आपसी सदभाव और भाईचारे का भी विकास करते हैं। उन्होनें कहा कि सभी को ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए साथ ही उन्होंने हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए एकजुटता का आहवान भी किया। इस अवसर पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अशोक विश्वास, उपाध्यक्ष कन्हाई चन्द्र पाल, सचिव शिवपद मण्डल, कोषाध्यक्ष समीर सिकदार, अजीत सिकदार, उप कोषाध्या कार्तिक बाला, मेला प्रभारी कालाचंद सिकदार, संरक्षक सोनू सरकार, सम्पूर्ण प्रभारी परितोष हाल्दार, अजय नारायण सिंह, जुगराज सिंह जग्गा, आकाश बठला, सत्ता गुम्बर, रजत गुम्बर, मोनू चीमा, सुदीप ठाकुर आदि मौजूद थे।।