प्रयागराजः पत्थर गिरजा घर से लेकर सुभाष चैराहे व एजी ऑफिस तक हटाया गया अतिक्रमण

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। पत्थर गिरजाघर से सुभाष चैराह होते हुए सी०एम०पी० डिग्री कालेज चैराहे तक नगर निगम, प्रयागराज द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा अतिक्रमण से पहले व अतिक्रमण के हटाने के बाद की फोटोग्राफी करायी गयी एवं दोनों तरफ की पटरियों साफ करायी गयी एवं कुल जुर्माना रू0-21,000- शमन शुल्क वसूला गया। अतिक्रमण में हटाने में थाना सिविल लाइन्स, प्रयागराज का सहयोग लिया गया। तथा इस सम्बन्ध में सिविल लाइन्स थाने को अवगत करा दिया गया है कि शासनादेशानुसार उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण न हो इसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित थाने की है।