प्रयागराजः सोशल मीडिया पर अफवाह तथा गलत खबरों का शीघ्रता के साथ खण्डन करते हुए करें उनका निस्तारण-पुलिस आयुक्त
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। पुलिस आयुक्त तरूण गाबा एवं जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के द्वारा सोमवार को पुलिस लाइन में 256-फूलपुर विधान सभा निर्वाचन-2024 में मतदानध्मतगणना ड्यूटी लगाये गये पुलिसध्प्रशासनिक अधिकारियों को मतदान की प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु ब्रीफ करते हुए निर्वाचन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। पुलिस आयुक्त महोदय के द्वारा बताया गया कि कोई भी अफवाहध्गलत खबर यदि सोशल मीडिया पर चल रही है, उसका तत्काल वैरीफेशन सुनिश्चित करते हुए उसका खण्डन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सोशल मीडिया टीम को सोशल मीडिया पर निरंतर मानीटरिंग करते रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन किसी भी स्थिति में अंदर न जाने पाये, कहीं पर कोई लापरवाही प्रकाश में आयी तो सम्बंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टिया अपने निर्धारित वाहन से ही अपने ड्यूटी स्थल तक पहुंचे, कोई प्राइवेटध्निजी वाहन से ड्यूटी पर नहीं जायेगा। पुलिस आयुक्त महोदय ने मतदान की ड्यूटी में लगाये गये सभी पुलिस व अन्य कार्मिंको से पूरे मनोयोग के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सम्बंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पोलिंग एजेण्ट, मतदाता अपने साथ किसी भी स्थिति में मोबाइल फोन मतदान केन्द्र पर न ले जाने पाये। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी सम्बंधित अधिकारियों को अपने जिम्मेदारियों का पूरी तनमयता के साथ पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची, डीसीपीगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारीगण, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्टेªट सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।