शुकुलबाजार: लापता युवक का मिला शव, जांच मे जूटी पुलिस

0

 

विधान केसरी समाचार

शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दिन से गायब युवक की लाश गांव से दो किलोमीटर दूर छतैनी नाला के निकट आम के पेड़ से गमछा के सहारे लटकतीं मिली लाश। परिजनों ने पुलिस से हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूबूपुर के पूरे बरजोर गांव निवासी राम कलप का 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार रविवार 17 नवंबर से सुबह घर से निकला जब शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया था।

गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर आम के पेड़ मे गमछे के सहारे लटकता मिला। बड़े भाई शिव कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक अपने बड़े भाई की शाली शिवलली से प्यार करता था एक दूसरे के साथ मरने जीने की कसम खाई थी । जांच में पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से सभी साक्ष्यों को संकलित कर जांच शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि 18 नवंबर को मृतक के भाई की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज किया गया था।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत ही सही कारणों का पता चल पायेगा।