संग्रामपुरः खुली बैठक हुई विफल

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा उत्तर गांव में आज श्री अन्न योजना के तहत खुली बैठक की गई जिसमें पात्र और अपात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही थी किसी बात को लेकर वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान बहस हो गई और दोनों पक्षों मे मारपीट की आशंका देखते हुए ग्राम सचिव अजीत सिंह ने खुली बैठक को भंग करते हुए बैठक स्थगित कर दी। पूरा मामला आज क्षेत्र के ग्राम सभा उत्तर गांव में सप्लाई इंस्पेक्टर संग्रामपुर एडीओ पंचायत संग्रामपुर वह ग्राम सचिव की अध्यक्षता में पंचायत भवन उत्तर गांव में खुली बैठक की गई बैठक में श्री अन्न योजना के तहत राशन पा रहे लाभार्थियों का नाम बढ़ाने को लेकर दोनों पक्ष में विरोधाभास बहस हो गई वर्तमान प्रधान रानी देवी के प्रतिनिधि राजमोहन यादव पूर्व प्रधान के बीच में यह सूची लेकर बहुत तेज बहस हुई करीब 15 मिनट तक इस बहस को देखकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे अधिकारी ने बैठक स्थिति कर दी।