तिलोई: संदिग्धावस्था में मिला अधेड़ का शव

0

विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत ग्राम कोंची में पानी टंकी के पास बीते सोमवार की शाम को संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ अचेतावस्था की हालत में सड़क किनारे पाया गया जिसको स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने 200 बेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों के सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मोहनगंज थाना क्षेत्र के कोची गांव के पानी की टंकी के पास हृदयराम पुत्र राम प्रसाद उम्र 50 वर्ष की बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों से मिली परिजनों ने हृदयराम को 200 बेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने हृदयराम को मृत घोषित कर दिया परिजनों की सूचना पर मोहनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बारे में प्रभारी मोहनगंज राकेश सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।