तिलोईः विद्युत निविदा संविदा कर्मचारियों ने की बैठक

0

विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले मोहनगंज पावर हाउस पर विद्युत निविदा संविदा कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के संबंध में बैठक किया। जिसमें तिलोई डिवीजन के पांच संविदा कर्मचारियों का कई महीनो से वेतन न मिलने, जिले में चार मृतक कर्मचारियों का मृत्युहित लाभ न मिलने, प्रमाणित परिचय पत्र, सुरक्षा उपकरण न मिलने आदि के संबंध में चर्चा की गई और तिलोई खंड कार्यकारिणी का गठन किया गया जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौर्य जिलाध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा की अध्यक्षता में निम्न पदाधिकारी बनाए गए तिलोई डिविजन अध्यक्ष रामानंद, उपाध्यक्ष राजदीप, राहुल सिंह सत्यनाम, महामंत्री संदीप कुमार, मीडिया प्रभारी मनीष अवस्थी, संगठनमंत्री ओमप्रकाश, आदर्श सिंह, अभिषेक सिंह कार्यालयमंत्री आशीष सागर, प्रचार मंत्री पुष्कर दीक्षित, सफीक अहमद, गुरु वरदान सिंह बनाए गए। इस मौके पर राम सुमिरन, रस्मि मोहन चैरसिया, रामप्यारे, रमेश कुमार, श्रवण कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहें।