अमेठीः जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई आयोजित
विधान केसरी समाचार
अमेठी। कल जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी, प्राचार्य डायट, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, पैक्सफेड प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कायाकल्प के 19 पैरामीटर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निर्माण की प्रगति, निपुण असेसमेंट टेस्ट, नेशनल अचीवमेंट सर्वे, मध्याह्न भोजन योजना एवं आर टी ई, डी बी टी, आधार नामांकन आदि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गये।
निपुण असेसमेंट टेस्ट में जनपद के बेहतर प्रदर्शन के लिए बेहतर रणनीति के साथ कार्य किए जाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए। एनबीएमसी पोर्टल से प्राप्त डाटा की समीक्षा की गई साथ ही निर्देशित किया गया कि संघर्षशील विद्यालयों की निरंतर समीक्षा की जाए एवं उनको मध्यम और सक्षम विद्यालयों की श्रेणियां लाया जाए। आरटीई के अंतर्गत अलाभित समूह की शत प्रतिशत सीटों पर प्रवेश कराए जाने, अवशेष जर्जर भवनों की नीलामी शीघ्र कराए जाने, पैक्सफेड संस्था के प्रतिनिधि को शेष निर्माण कार्य शीघ्र कराए जाने, मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत फल हेतु धनराशि ससमय विद्यालयों को प्रेषित करने, आधार मशीनों के शत प्रतिशत संचालन कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।