उन्नाव: पुलिस की पाठशाला में सब इंस्पेक्टर ने बालिकाओं को किया जागरूक

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। नक्षत्र फाउंडेशन के तत्त्वावधान में लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के प्रेमचंद सभागार में डा. ऋचा आर्या के संपादन में प्रकाशित ष्उत्कर्षिनीष् पुस्तक का विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि और वक्ता के रूप में उपस्थित सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व (प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम व 112 आर ओ आई पी, उन्नाव ) ने पुलिस की पाठशाला चर्चा परिचर्चा में महिलाओं तथा बालिकाओं को आत्म सुरक्षा , साइबर क्राइम और पुलिस सहायता के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है । किसी भी अप्रिय घटना की आशंका होने या कोई अपराध घटने पर उसे छुपाने की बजाय अपने शुभचिंतकों को जरूर बताएं और बेझिझक होकर स्थानीय पुलिस थाना, महिला थाना या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें स अनूप मिश्रा ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों 1090, 181 – महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा,1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 -पुलिस आपातकालीन सेवा,1098- चाइल्ड लाइन,102 -स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया। वन स्टॉप सेंटर की हेड अर्चना सिंह ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर महिलाओं और बालिकाओं को हिंसा से बचाने के लिए स्थापित किया गया संकट मोचक केंद्र है। इन केंद्रों में पीड़ित महिलाओं को एक ही जगह पर कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं इनमें चिकित्सा, काउंसलिंग, पुलिस-डेस्क, विधि सहायता, और अस्थायी आश्रय जैसी सुविधाएं शामिल हैं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बी0 डी0 चैधरी (अपर निदेशक दीन दयाल उपाध्याय, राज्य ग्राम्य विकास संस्थान) अर्जुन देव भारती (संयुक्त सचिव आई0 टी0 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) जयशंकर प्रसाद झा (उप सचिव एवं मुख्य व्यवस्थाधिकारी,सचिवालय प्रशासन विभाग) अर्चना सिंह (वन स्टॉप सेंटर हेड, महिला कल्याण विभाग ) रीना सिंह (चेयर पर्सन बाबू सुन्दर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ) डॉ प्रतिभा सचान (निदेशक, अर्नव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) डॉ कविता श्रीवास्तव, (सहायक आयुक्त, राज्य कर मुख्यालय, ) एवं सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व (प्रभारी – पुलिस कंट्रोल रूमध्112 आर ओ आई पी , उन्नाव) को डा.ऋचा आर्या और डा.उदय प्रताप सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

पुस्तक के विमोचन के साथ उत्कर्षिनी सम्मान का भी आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध लेखिका डा. रंजना डीन ( असिस्टेंट प्रोफेसर एमिटि यूनिवर्सिटी ), रीना पाण्डेय ( सीनियर सब इंस्पेक्टर ) सहित कई शख्सियतों के साथ शिक्षा एवं साहित्य जगत में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के बच्चों के साथ- साथ संस्था की संरक्षक रेखा झा, अध्यक्ष डॉ उदय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष विनोद राय, उप सचिव सोनम सिंह एवं पुस्तक की सह सम्पादक डॉ रेखा यादव उपस्थित रही ।