उन्नाव: प्राइवेट टाटा मिनी बस चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर व एक कार के साथ ही बाइक सहित चार वाहन आपस में भिड़े, दुर्घटना में 8 लोग हुए घायल

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिले के बांगरमऊ में प्राइवेट टाटा मिनी बस चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर व एक कार के साथ ही बाइक सहित चार वाहन आपस में भिड़ गए स जिससे घायल हुए दो बच्चों सहित 8 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

नगर के मोहल्ला तलैया मुन्नू मिया निवासी विश्राम के पुत्र शिवा की शादी तय थी स जिससे सोमवार को दोपहर में उसकी मां माया अपने पारिवारिक सदस्य विमला पत्नी गणेश, 8 वर्षीय अंशू पुत्र हरिराम ,10 वर्ष अवनी पुत्री बिरजू , प्रेमवती पत्नी शिवकुमार, व रिश्तेदार रामविलास पुत्र फूलचंद निवासी बेहटा मुजावर तथा शिवकुमार पुत्र नारायण निवासी खाम्भामऊ के साथ कार चालक संतराम पुत्र श्यामलाल निवासी शीतलगंज सहित 8 लोग कार द्वारा गोद भराई रश्म पूरी करने हेतु हरदोई जनपद के गांव पुन्नामऊ जा रहे थे स तभी सोमवार को दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे बांगरमऊ हरदोई मार्ग पर गांव नेवल के सामने पहुंचते ही एक तेज रफ्तार टाटा बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी स उसी दौरान उधर से गुजर रही कार पीछे से ट्रैक्टर में घुसने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गई

इसी दौरान एक बाइक सवार भी पीछे से ट्रैक्टर में घुस गया स जिससे बाइक चालक को मामूली मामूली चोटे आई हैं जबकि कार सवार गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया स जहाँ उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है स वहीं एक अन्य घटना में मनोरमा पत्नी लालता निवासी भूड्डा चैराहा अपनी रिश्तेदार महिला मालती पत्नी मनोज निवासी लकड़हा मल्लावां हरदोई के साथ बाइक द्वारा बांगरमऊ जा रही थी स तभी मदारनगर के निकट तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी स जिससे दोनो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई स सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया स यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया स दो घटनाओं में लगभग एक दर्जन घायल एक साथ अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में अफरा तफरी का माहोल बना रहा स क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार व कोतवाल राजेश पाठक ने अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना तथा उन्हें बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कराया।