उन्नाव: महिला ने पति पर तीन तलाक देने और देवर के साथ हलाला करने के बाद दोबारा निकाह करने के लिए दबाव डालने का लगाया आरोप

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिले के बांगरमऊ में एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने और देवर के साथ हलाला करने के बाद दोबारा निकाह करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि विरोध करने पर पति ने उसकी पिटाई कर उसे घर की दहलीज से बाहर निकाल दिया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

कानपुर नगर के मोहल्ला रावतपुर निवासिनी ने महिला ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वर्ष 2019 में उसकी शादी बांगरमऊ नगर के मोहल्ला नसीमगंज निवासी सलीम के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराली जन मायके से दहेज में दो लाख रुपए नगदी और पल्सर बाइक लाने के लिए दबाव बनाने लगे। पीड़िता का आरोप है कि उसके जेठ अजीम ने अकेले पाकर उसके साथ छेड़छाड़ भी की। शिकायत करने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और देवर के साथ हलाला करने के बाद दोबारा निकाह करने का दबाव डाला। हलाला से इंकार करने पर ससुराली जनो ने लात-घूंसों से जमकर पिटाई की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस से ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।