बीसलपुरः दहेज की खातिर विवाहिता को बच्चों सहित निकला घर से प्राथमिकी दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। विवाहिता के परिवार द्वारा उसके ससुराल पक्ष के लोगों की अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को बच्चों सहित घर से निकाल दिया पीड़िता ने कोतवाली में अपने पति, ननद सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई है।

कोतवाली में पंजीकृत कराई गई प्राथमिकी में नगर के मोहल्ला हबीबुल्लाह खां शुमाली निवासी रजा हुसैन की बेटी भिन्नो ने कहां है कि उसके पिता रजा हुसैन ने उसका विवाह 24 वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से रफीक उर्फ फकीरे पुत्र फिदा हुसैन निवासी मोहल्ला लक्ष्मी नगर खुदागंज जिला शाहजहांपुर के साथ किया था पिता द्वारा दिए गए दहेज से उसका पति तथा ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज में लाखों रुपए का सामान मायके से लाने को लगातार दबाव बनाए हुए थे विवाहिता द्वारा जब अपने मायके की स्थिति कमजोर बताते हुए अतिरिक्त दहेज लाने से इनकार किया तभी उसके पति रफीक उर्फ फकीरे निवासी मोहल्ला लक्ष्मीपुर खुदागंज शाहजहांपुर ननद आमना, शाहनूर, गुड़िया तथा नियात ने मिलकर उसे यातनाएं देना शुरू कर दी इतना ही नहीं उन्होंने विवाहिता के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाने की भी कोशिश की किंतु मोहल्ले वालों के मौके पर आ जाने से उसकी जान बच गई इसके पश्चात उसके पति ने अपने परिवार के लोगों की मदद से पत्नी भिन्नों को उसके चारों बच्चों सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने पति सहित उक्त पांचो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई है पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।