शीशगढ़ः बहगुल नदी पर बांध बनाने को जल शक्ति मंत्री को केंदीय मंत्री जितिन प्रसाद ने लिखा पत्र

0

 

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। ग्राम खमरिया स्थित बहगुल नदी पर बांध बनाने के लिए पिछले दिनों किसानों ने केंदीय मंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर मांग की थी। किसानों की मांग पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने किसानों को सिंचाई में होने वाली परेशानियों को देखते हुए प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को पत्र लिखा है।

ज्ञात हो कि ग्राम बहगुल नदी पर पक्का बांध हुआ करता था। पक्के बांध के टूटने के बाद सिंचाई के लिए किसान पिछले 16 वर्षों से प्रत्येक वर्ष कारसेवा करके कच्चा बाँध बनाते हैं। कच्चा बांध बरसात के मौसम में बह जाता है जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों केंदीय मंत्री जितिन प्रसाद के बहेड़ी दौरा करने पर किसानों ने जितिन प्रसाद से मुलाकात कर बहगुल नदी पर पक्का बांध बनाने की मांग की थी।