शीशगढः गांव बल्ली में बिजली विभाग की टीम ने डिस्कनेक्शन के दौरान 5 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा मुकद्दमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
शीशगढ। बिजली विभाग की टीम ने कस्बे में डिस्कनेक्शन के दौरान मोहल्ला तकिया निवासी दिलगीर जहां पुत्र अब्दुल हकीम ब बिलासपुर अड्डा निवासी जुल्फिकार के घर बिजली चोरी होती पाई गई। वहीं दोपहर के बाद टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया।जिस दौरान गांव बल्ली में पांच अलग अलग जगहों पर छापा मारा तो गांव बल्ली निवासी धर्मदास पुत्र बाबू राम,तुलाराम पुत्र छंगेलाल, ओमप्रकाश पुत्र श्यामाचरण, पप्पू पुत्र डोरी लाल, सेवा राम पुत्र मुन्ने लाल, के घरों में चोरी से बिजली चलती हुई मिली। बिजली विभाग की टीम ने सभी की वीडियोग्राफी की और उनकी केबिल कब्जे में लेकर सभी लोगों के विरुद्ध बिजली विद्युत चोरी अधिनियम 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।टीम में जेई संतोष कुमार शर्मा,लाइन मैन नीरज, नरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, टी जी टू लाइक राम यादव साथ रहे।
जेई संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि गांव बाली में 5 और कस्बे में दो लोग बिजली चोरी करते पाए गए हैं। जिन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है और बड़े बकायादारों को नोटिस भेज कर बिल जमा करने को कहा गया है। अगर बिल जमा नहीं होता है तो डिस्कनेक्शन किया जाएगा।