प्रयागराजः डीएसए ग्राउंड में हॉकी प्रतियोगिता के खेल की हुई शुरुआत

0

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। डी एस ए ग्राउंड में आयोजित उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज डिवीजन के तत्वावधान में डे नाइट 5 । साइड ओपन रिंग हॉकी प्रतियोगिता का तीसरा दिन रहा जिसमे आज दो सेमीफाइनल मैच खेले गए ।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में सी आई टी लाइन डी एस चैधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आज का मैच प्रारंभ हुआ । प्रथम मैच शगुन स्पोर्ट्स एकेडमी और मजीदिया इस्लामिया कालेज की टीम के मध्य जिसमे शगुन स्पोर्ट्स एकेडमी शानदार मुकाबले में २-१ विजयी हुई दूसरा सेमी फाइनल एन सी आर बनाम आनंद स्पोर्टिंग के मध्य हुआ जिसमें एन सी आर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शुरुवात से दबाव बना के रखते हुए मैच ४-२ से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया ।
मंडल खेल कूद सचिव व आयोजन सचिव धर्मेंद्र कुमार निषाद जी के नेतृत्व में रेलवे विभाग के सभी कर्मचारी खिलाड़ी विभिन्न खेलों में इंटर डिवीजन से लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते है इनके प्रयास से काफी अरसे बाद प्रयागराज में हॉकी का डे नाइट टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है ।

नान आउट आधार पर हो रही इस प्रतियोगिता में कल फाइनल मुकाबला शगुन स्पोर्ट्स एकेडमी और एन सी आर के मध्य ६रू३० पर होगा पहले मैच के बेस्ट प्लेयर फर्जान रहे दूसरे मैच के बेस्ट प्लेयर ट्राफी अजय यादव को मिली । निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका अनितेश मौर्य,अविरल बरोलिया,सुधांशु गुप्ता ,नवीन शर्मा और सूरज आंचल ने निभाई संचालन क्रिकेट कोच मोहम्मद जावेद ने किया । इस अवसर पर रजनीश चतुर्वेदी,शरद ,सुरेश शर्मा आजम अली,मो०शोएब ,मुकेश यादव,दिलनवाज,अभय ,रजनीश त्रिपाठी राजेश,सुभाष राम, संदीप आदि खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।