अमेठीः विद्युत उपभोक्ताओ को न हो परेशानी-डीएम
विधान केसरी समाचार
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने कल कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा विद्युत विभाग द्वारा जनपद में कराए जा रहे कार्यों को लेकर गहन समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर पोल व तारों के स्थान पर केबल लगाए जाने सहित अन्य कार्यों की समीक्षा किया तथा सभी कार्यों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने को कहा तथा किसानों से संबंधित कार्यों को त्वरित गति से संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं के यहां लगे मीटरों की मीटर रीडरों के माध्यम से प्रत्येक माह रीडिंग कराकर उन्हें रसीद उपलब्ध कराएं, जिससे विद्युत उपभोक्ता अपना विद्युत बिल समय से जमा कर सकें एवं उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अधीक्षण अभियंता विद्युत, समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।