अमेठीः जागरूकता अभियान, 22 सौ से अधिक का किया चालान

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। यातायात माह के तहत बीते एक नवम्बर से पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है। जिसके तहत लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनसे सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। वहीं इस दौरान चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस ने अब तक 2210 लोगों व वाहनों का चालान कर 32 लाख 50 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया है। यातायात जागरूकता माह नवंबर के 18वें दिन सोमवार को यातायात पुलिस ने टीएसआई शोभनाथ राम के नेतृत्व में थानाक्षेत्र गौरीगंज में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को पंफलेट वितरित कर पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरूक किया। पुलिस कर्मियों ने लोगों से बिना हेलमेट पहने बाइक न चलाने, बाइक पर तीन सवारी न बैठाने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाने, रांग साइड ड्राइविंग न करने, सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन पार्किंग न करने, ओवर स्पीड वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने व नशे की हालत में ड्राइविंग न करने की अपील की।