अमेठीः सर्वर चला, डीएपी बंटीः मात्र 80 किसानों को मिली खाद

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। शनिवार को सर्वर बंद हो जाने से डीएपी वितरण बंद हो गया था रविवार को छुट्टी हो जाने से केंद्र बंद रहा । आज सुबह से डीएपी के लिए किसान केंद्र पर लाइन बना कर खड़े रहे लगभग 11 बजे केंद्र खुलने के बाद डीएपी के लिए आधार से अंगूठा लगवाना शुरू हो गया ।इस पंक्ति में सैकड़ो किसान लाइन लगकर खड़े रहे लेकिन उनमें 80 किसानों को ही खाद मिल पाई।पूरा मामला थाना संग्रामपुर क्षेत्र के राजकीय क्रय केंद्र का है जहां शनिवार को घंटो किसान डीएपी के लिए सैकड़ों किसान पंक्तिबद्ध हुए थे । लेकिन कुछ ही घंटे में सर्वर बंद हो गया था और निराश किसानों को खाली हाथ घर जाना पड़ा था। रविवार को केंद्र बंद था आज सोमवार को सुबह से ही किसानों की लाइन लग गई लेकिन पर्याप्त डीएपी खाद न होने के कारण मात्र 80 किसानों को डीएपी मिल पाई। राजकीय क्रय केंद्र प्रभारी गोरखापुर निर्भय सिंह ने बताया कि डीएपी का वितरण शनिवार को ही डीएपी खाद का वितरण हो जाता लेकिन सर्वर बंद हो गया था इसलिए आज। सोमवार को डीएपी खाद वितरित किया गया।आज 80 किसानों को खाद उपलब्ध कराई गई। गुरुवार को डीएपी वितरित किया जाएगा।