संग्रामपुर: श्रीमद् भागवत कथा आयोजित

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। क्षेत्र के मोहनपुर चंदेरिया चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा वाचक देव मूर्ति महाराज ने भगवान श्री कृष्ण लीलाओं बाल्यावस्था के मित्र सुदामा और भगवान श्री कृष्ण कथा का बड़ा ही मार्मिक ढंग से वर्णन करते हुए कहा कि भगवान ने अपनी लीलाओं से गरीब ब्राह्मण की झोली भी भर दी और पूरे राज्य में अपने मित्र का सिर ऊंचा रखने के लिए राज्य की जनता के बीच अपने बाल्यावस्था गरीब ब्राह्मण सुदामा जी के गले लगे और उनका पैर भी धुला। कथा वाचक ने कहा कि मित्र वही है जो अपने मित्र की सहायता भी करें और उसका सम्मान भी बनाये रखें।आज के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही सुदामा चरित्र पर की कथा पर श्रोताओं के आंखों आंसू आ गए।