अमेठीः स्वास्थ्य परीक्षण: गर्म पानी से कपड़े धुल कर ही पहने

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में डाक्टर संतोष सिंह दर्जनों स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सम्बंधित दवा दी। डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि मौसम परिवर्तन हो रहा है। आये दिन बुखार जुकाम खांसी खुजली जैसी बीमारी चल रही है डेंगू व मलेरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मौसम परिवर्तन को देखते हुए कस्तूरबा आवासीय विद्यालय संग्रामपुर के दर्जनों बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इन बच्चों में हल्का बुखार,खुजली,खांसी से सम्बंधित बीमारी के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें दवा दी गई साथ ही गर्म पानी में कपड़े धोने की सलाह दी गई। डॉ संतोष सिंह ने बताया कि ठंड मौसम का आगमन व गर्म मौसम की विदाई का समय चल रहा है इसमें मानव शरीर बुखार, जुकाम व अन्य बीमारी का प्रकोप आ सकता है।इस मौसम में हल्का बुखार के साथ ठंड आती है। ऐसे मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र आकर लैब के तहत जांच करानी चाहिए।