प्रतापगढः देवगल धाम में भगवान शनि देव के मंदिर का हुआ भूमि पूजन

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिले में कुंडा तहसील के बाघराय विकासखंड बिहार के ग्राम देवगलपुर में रविवार को बाबा देवगलनाथ धाम के परिसर मे भागवान शनिदेव के मंदिर का भूमि पूजन आचार्य सच्चिदानंद शुक्ल पंडित राकेश शुक्ल ने पुरे बिधि बिधान से सम्पन्न कराया, बताते चलें गांव देवगलपुर में बाबा भोले नाथ का एक प्राचीन मंदिर है जो इलाके के देवगल नाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध है वर्षों पुरानी इस मंदिर का जीर्णोद्धार गांव के ही पूर्व प्रधान घनश्याम शुक्ल द्वारा करवाया गया जिस पर आए दिन भक्तों का रेला लगा रहता है, 2019 घनश्याम शुक्ला ने मंदिर में बाउंड्री गेट के साथ पेयजल के लिए समर सेबल लाइट की व्यवस्था करावाकर संपूर्ण मंदिर के प्रांगण को विभिन्न प्रकार के पेड़ों से हरा भरा करवा दिया, साथ मंदिर में पूजा पाठ के लिए एक पुजारी की व्यवस्था भी कर दी पिछले साल 14 मई 2023 को मंदिर परिसर में पवन पुत्र हनुमान जी के एक विशाल मंदिर का भूमि पूजन किया जो अब बनकर तैयार हो गया सुबह 9 के करीब आचार्य के द्वारा विधि विधान मंत्रोचारण के साथ मंदिर प्रांगण में ही भगवान शनिदेव के मंदिर का भूमि पूजन किया भूमि घनश्याम शुक्ल के छोटे भाई ओमप्रकाश शुक्ला बच्चा शुक्ल ने किया, घनश्याम शुक्ल परिवार सहित गुजरात के अहमदाबाद शहर में रहते हैं जहां पर उनकी कई फैक्ट्री है साथ ही महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरांचल, आंध्र प्रदेश, मद्रास, में भी फैक्ट्री है, इस मौके पर ग्रामीण सूर्य नारायण शुक्ल, कृष्ण कुमार शुक्ल, जालंधर मिश्र, दिनेश नारायण शुक्ल, फूलचंद धुरिया बनवारी लाल धुरिया रंजन शुक्ल, शिवम शुक्ल, मंदिर बनाने वाले मिस्त्री संजय सरोज, आदि लोग उपस्थित रहे।