प्रतापगढः बारात में डांस के दौरान हुई मारपीट में दो युवक की मौत, एक घायल
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़।जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र मे एक बारात में डांस के दौरान हुई मारपीट में कुछ बाराती गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस दर्जन भर से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लालगंज कोतवाली के चकौड़िया निवासी विदेशी गौतम की पुत्री के विवाह को लेकर बीती शनिवार की रात लीलापुर थाना के गिरधर सहाय का पुरवा निवासी मनोज कुमार गौतम पुत्र दुःखी गौतम की बारात आयी थी। बारात में जालंधर लुधियाना से कुछ रिश्तेदार भी बारात में आए थे। द्वार पूजा के दौरान रात करीब साढ़े दस बजे डीजे पर बज रहे गानों के बीच चल रहे डांस को लेकर कुछ बारातियों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया।
अचानक बारात में मारपीट शुरू हो जाने से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल पवन दीप सिंह (22) पुत्र रामनेवल सिंह निवासी देलियांवा थाना बलदीरई मुसाफिर खाना जिला सुल्तानपुर, इन्द्रजीत सिंह (32) पुत्र हिम्मत सिंह निवासी सेमीपासा गुरूद्वारा बस्ती शेख थाना डिविजन नं. 5 जालंधर पंजाब तथा पच्चीस वर्षीय विशाल पुत्र रामसजीवन मकान नं. 140 बड़ा बाजार बस्ती शेख जालंधर को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लालगंज भिजवाया। हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल पवन दीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल इन्द्रजीत सिंह की स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज पहुंचने पर मौत हो गयी। जबकि तीसरे घायल विशाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मचा है।
उधर घटना को लेकर मृतक इन्द्रजीत सिंह की पत्नी ममता की तहरीर पर पुलिस ने लीलापुर थाना के तिना निवासी संदीप पुत्र पुत्तन, किशन पुत्र राजेन्द्र, विजय पुत्र चन्द्रप्रकाश, राहुल पुत्र चन्द्रप्रकाश, आशीष पुत्र मोतीलाल, शनि पुत्र विजय, सचिन पुत्र पुत्र पुत्तन व वीरेन्द्र पुत्र विजय समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या, दलित उत्पीड़न, दंगा भड़काने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर संदीप समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्जन भर से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।