चौथी मंजिल से नीचे गिरी बैंक्वट हॉल की लिफ्ट, 4 घायल एक की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

0
बैंक्वट हाल की लिफ्ट गिरने से घायल हुए हलवाई अस्पताल में इलाज कराते हुए

मुरादाबाद (विधान केसरी)। मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया, एक बैंक्वट हॉल की लिफ्ट चौथी मंजिल से सीधा ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी। बताया जा रहा है कि लिफ्ट की चैन टूटने से ये हादसा हुआ। घटना में लिफ्ट में सवार करीब 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शादी में खाना बनाने वाले डेक लेकर लिफ्ट से जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह और थाना कटघर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
पूरा मामला कटघर थाना क्षेत्र की लाजपत नगर चौकी के ठीक सामने बने इब्राहिम शादी हाल का है। जहां अचानक लिफ्ट टूटने के चलते लिफ्ट में मौजूद चार हलवाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में हंडकप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को लिफ्ट से बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घायल सुभाष ने बताया वह हलवाई का कार्य करता है, रविवार को इब्राहिम शादी हाल में रिसेप्शन का कार्यक्रम था। जहां अपने भाई सुभाष, साथी सबेर और अरशद के साथ काम करने के लिए आए थे। शाम को समान बनाकर चौथी मंजिल से लिफ्ट में सवार होकर हाल में रखने के लिए आ रहे थे तभी अचानक लिफ्ट की चैन टूट गई जिसके बाद लिफ्ट चौथी मंजिल से सीधे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी जिसमें चार लोग घायल हो गए। जिन्हें कटघर पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। घटना क्षेत्र में हड़कंप मच गया।