शीशगढ़ः जाम के झाम से राहगीर परेशान,सीएम पोर्टल पर की शिकायत

0

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। जिला बरेली के शीशगढ़ कस्बे के मुख्य मार्ग पड़ाव चैराहे पर रोजाना लगने वाले भीषण जाम से राहगीर बेहद परेशान हैं।हर समय हादसे का डर लगा रहता है।परेशान ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर रोड के चोडीकरण की माँग की है।लोगों का कहना है कि मार्ग चैड़ीकरण को कई बार लोक निर्माण विभाग ने दुकानों व मकानों पर लाल चिन्ह भी लगाए हैं।उसके बाद भी रोड चैड़ा करने को भूल जाते हैं।शिकायत पर अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बरेली ने आख्या भेजी है कि प्रश्नगत मार्ग के दोनों ओर सरकारी भूमि उपलब्ध न होने के कारण मार्ग का चैड़ीकरण संभव नहीं है।
ज्ञात हो कि कस्बे के बरेली बस अड्डे से बिलासपुर बस अड्डे तक मुख्य मार्ग की दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है।इस मार्ग से कस्बे की घनी आवादी से होकर रोजाना सैकड़ो छोटे बड़े वाहन बिलासपुर जनपद रामपुर और रुद्रपुर (उत्तराखण्ड )को जाते हैं।इस डेढ़ किलोमीटर के मार्ग को दुकानदारों ने रोड के दोनों ओर नाले पर अतिक्रमण करके मार्ग को संकरा कर दिया है।जिससे रोजाना घंटों जाम लगा रहता है तथा हादसे का डर भी लगा रहता है।शिकायत कर्ता के.पी शर्मा ने वताया कि मार्ग चैड़ीकरण को लोक निर्माण विभाग ने कई बार रोड के दोनों ओर लाल चिन्ह लगाकर लोगों को नोटिस भी दिया मगर मार्ग आज तक चैड़ा नहीं हुआ।

पुलिस ने सुवह 8 बजे से रात्रि 8बजे तक बड़े वाहनों की थी नो इंट्री

ग्रामीणो की शिकायत पर पुलिस ने कस्बे के इस मुख्य मार्ग पर आवादी के बीच से निकलने बाले बड़े वाहनों की सुवह 8बजे से रात्रि 8बजे तक नो इंट्री कर दी थी।जिसके लिए पुलिस ने बरेली बस अड्डे और बिलासपुर बस अड्डे पर वकायदा बोर्ड लगाकर पुलिस पिकेट भी लगाई थी।यह सिल सिला कुछ समय तक ठीक ठाक चलता रहा।मगर पुलिस पिकेट के हटते ही फिर से बड़े वाहनों की कस्बे की इस घनी आवादी से गुजरने लगे।