अमेठी: चोरो का आतंक, बेखबर पुलिस
विधान केसरी समाचार
अमेठी। कोतवाली अमेठी क्षेत्र के देवरहा निवासी रत्नाकर त्रिपाठी ने कोतवाली अमेठी में लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि शनिवार की सांयकाल 6 से साढ़े बजे के बीच हमने किराये के कमरे के पास अमेठी आवास विकास यू पी 44 ए एल 3516 मोटरसाइकिल लाक करके घर में घुसा जब मात्र 15 मिनट बाद लौटा तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब है हमने इस पड़ोस में देखा लेकिन पता नहीं चला 112 पर डायल कर घटना की जानकारी दी लेकिन चोर मोटरसाइकिल गायब होने में कामयाब रहा। इसी घटना को लेकर कोतवाली अमेठी में लिखित तहरीर दी।