अमेठीः सड़क दुघर्टना में तीन मजदूर घायल, एक रेफर

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के लिटिल पर्ल विद्यालय के सामने अमेठी प्रतापगढ़ मार्ग मिश्रौली गांव के पास लेंटर डालकर जा रहा लेंटर मशीन पर पीछे आ रही तेज गति से कार से टक्कर मार दी जिससे लेंटर मशीन पर सवार 10 मजदूरों में तीन सड़क पर गिर गये और घायल हो गये तीनों चोटिल मजदूरों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी लाया गया तीनों घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पूरा मामला बीती रात्रि दिन शनिवार रात 10 बजे अमेठी कोतवाली क्षेत्र के डेढ़ पसार निवासी जीतलाल पुत्र मोहन दिलीप पुत्र पल्लन और नीरज सहित 10 मजदूर किसी के घर पर छत का लेंटर डालकर उसी लेंटर मशीन और द्रैक्टर पर बैठ कर आ रहे थे ।

थाना संग्रामपुर क्षेत्र के लिटिल पर्ल विद्यालय के सामने अमेठी प्रतापगढ़ रोड पर मिश्रौली गांव के पास प्रतापगढ़ की दिशा से एक चार पहिया वाहन तेज गति से आ रहा था और लेंटर मशीन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी लेंटर मशीन व ट्रैक्टर में सभी 10 सवार में तीन सवार सड़क पर गिर गये जिन्हें सिर में गहरी चोट आई तीनों घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अमेठी ले जाया गया घायलों मे नीरज को गहरी चोट आने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।