पीएम मोदी नाइजीरिया के सर्वोच्च पुरस्कार GCON से हुए सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है. अफ्रीकी देश नाइजीरिया के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी को नाइजीरिया ने अपने पुरस्कार- द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर (GCON) से सम्मानित किया है. इससे पहले यह सम्मान सिर्फ महारानी एलिजाबेथ को ही मिला है. ऐसे में पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी नेता हैं. ब्रिटेन की महारानी को 1969 में यह पुरस्कार दिया गया था. यह किसी देश की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.
इससे पहले पीएम मोदी के नाइजीरिया पहुंचने पर वहां के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने अबुजा हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने प्रधानमंत्री मोदी को अबुजा के शहर की चाबी भेंट की. इसके बाद पीएम मोदी को द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस सम्मान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाइजीरिया के राष्ट्रपति टीनूबू को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया, “धन्यवाद, राष्ट्रपति टीनूबू… कुछ समय पहले ही नाइजीरिया पहुंचा हूं. गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए आभारी हूं. मेरी कामना है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता को और गहरा बनाए.”
वहीं नाइजीरिया पहुंचने पर पीएम मोदी का अबुजा हवाई अड्डे पर जुटे भारतीय समुदाय के लोगों ने भी भव्य स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय लोगों के स्वागत का भी जिक्र अपने एक्स पोस्ट में किया है. उन्होंने लिखा, “नाइजीरिया में भारतीय समुदाय की ओर से इतना गर्मजोशी से स्वागत किया जाना बहुत खुशी की बात है.”
तीन देशों की यात्रा पर 16 से 21 नवंबर तक के लिए निकले पीएम मोदी 16 को नाइजीरिया पहुंचे. नाइजीरिया के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील जाएंगे. यह यात्रा गुयाना की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के साथ समाप्त होगी, जो 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी.