22 साल का इंतजार खत्म करने की लिए सीएम योगी संभालेंगे मोर्चा
उत्तर प्रदेश में कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होने है, सभी पार्टियां जीत के अपने-अपने दावे कर रही है. वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट पर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. इस सीट पर जीत का झंडा फ़ैराने के लिए यूपी के मुखिया योगी दूसरी बार कानपुर आने वाले हैं और जनसभा के बाद अब रोड शो करेंगे. लोकसभा चुनाव में कानपुर में पीएम मोदी ने जिस तरह रोड शो किया था ठीक उसी तर्ज पर अब सीएम योगी भी कानपुर की सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र में रोड शो के माध्यम से जनता के पास पहुंचेंगे.
इस रोड शो को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होकर गुजारा जाएगा. जिसमें थाना बजरिया, गोपाल टॉकीज, लेनिन पार्क, आनंदबाग ,पी रोड शामिल है. अनुमान लगाया जा रहा है कि योगी हिन्दू बाहुल्य इलाकों में ही रोड शो करेंगे.रोड शो सिर्फ हिंदू बाहुल्य इलाकों से ही गुजरेगा. योगी के रोड शो के लिए तैयारियां कर ली गई हैं.
1 हजार महिलाएं होगी शामिल
16 नवंबर को ये रोड शो संभावित बताया जा रहा है,ये रोड शो योगी अपने प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की जीत को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए कर रहे हैं. रोड शो में अलग-अलग स्थानों पर बीजेपी की टोलियां मौजूद होंगी. जिसमें अलग अलग वर्ग और अलग अलग पदाधिकारी कार्यकर्ता इस रोड शो के दौरान ब्लॉक में खड़े होंगे. जो सीएम का स्वागत अलग अंदाज में करेंगे. इस शो में महिलाओं का भी जलवा दिखेगा जो बीजेपी के चुनाव निशान को दर्शाएगी. जिनकी संख्या लगभग 1,000 हजार के करीब होगी.
वहीं बीजेपी के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि सीएम का संभावित कार्यक्रम लगभग तय है और इसको लेकर सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी के मुख्य पदाधिकारी हो या अगर कार्यकर्ता सभी को इस रोड शो के लिए अलग-अलग दायित्व दिए गए हैं. अखिलेश की जनसभा के बाद बीजेपी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. क्योंकि वो यहां अपना कब्जा बनाना के लिए पिछले 22 साल से इंतजार कर रही थी. विपक्ष अपनी ताकत झोंकने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है तो अब बीजेपी भी सूबे के मुखिया का रोड शो के माध्यम से अपनी ताकत दिखाना चाहती है.