शुकुलबाजारः बेलडन शुकुलबाजार पुलिसः 30 मिनट के अंदर परिजनों की लौटायी मुस्कान

0

विधान केसरी समाचार

शुकुलबाजार/अमेठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष गोमती नदी के पाली घाट पर पूर्णिमा के मौके पर विशाल मेला लगता है। मेले में दूर दराज से हजारों लोग मेला घूमने आते हैं। मेले में भारी भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने मेले की भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पर भी पुलिस व्यवस्था की थी और मेले में बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। मेले में आई एक महिला की तीन वर्षीय बच्चा रहमान पुत्र इरफान भीड़ की वजह से अपनी मां से बिछड़ गया। बच्चे के गुम होने के बाद मे रोते हुई मां पूरे मेले में बच्चे को तलाश कर रही थी, जब बच्चा कहीं नहीं मिला तो मां ने मेले में मौजूद थाना अध्यक्ष से पुलिस सहायता मांगी, जिसके बाद एक्टिव हुई शुकुल बाजार थाने की पुलिस ने प्रत्येक दुकान पर जानकारी लेते हुए काफी खोजबीन के बाद बच्चे को मेले के पास से आधे घंटे के अंदर बरामद कर उसकी माँ को सौंप दिया। बच्चे को सकुशल पाकर मां ने स्थानीय पुलिस को धन्यवाद दिया।