बाराबंकीः नौकरी व पीएम आवास दिलाने के नाम पर हुई ठगी

0

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। सचिवालय में नौकरी लगवाने व प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर शातिर ठग ने पांच लोगों से 01 लाख 48 हजार रूपये ठग लिए। अब रूपया वापस मांगने पर ठग अपनी पत्नी व साले के साथ मिलकर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ितों की शिकायत पर कोठी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोठी थाना क्षेत्र के माजीपुर गांव निवासी संगमलाल पुत्र सुंदरलाल का कहना है कि भानमऊ चैराहा स्थित पेट्रोल पंप के सामने उसकी दुकान हैं। वही पर एक साल पहले क्षेत्र के ही असौरी गांव निवासी अकीक खान पुत्र मो. मुस्ताक से मुलाकात हुई। उसने पढ़े-लिखे बेरोजगार युवको को सचिवालय में नौकरी दिलाने के साथ बीडीओ हरख से जान पहचान होने का झांसा देकर प्रधानमंत्री आवास देने का झांसा दिया। पीड़ित ने अपने दामाद कैलाश पुत्र रामकुमार निवासी शहजादेपुर थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ से नौकरी के नाम पर 85 हजार रूपये दिलवाया। प्रधानमंत्री आवास के लिए पीड़ित ने स्वयं 11 हजार, परिवार के मनोज पुत्र श्यामलाल से 15 हजार, ग्राम सभा कस्बा थाना कोठी निवासी आशीष पुत्र माता प्रसाद व सूरज पुत्र रामप्रसाद से क्रमशः 17 व 20 हजार रूपया दिलाया है।

पीड़ित ने बताया कि एक साल बीत जाने के बाद भी न नौकरी मिली और न ही आवास का लाभ मिला। जब रूपया वापस मांगा तो आरोपी अकीक खान ने पत्नी हुस्नबानो व साले मो. अशफाक साथ मिलकर जातिसूचक गालियां देते हुए फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित की शिकायत पर कोठी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।