बाराबंकीः दस दिवसीय चतुर्भुज स्वामी मेला प्रारम्भ

0

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। जनपद के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के चचेरुवा ग्राम पंचायत में स्थित रामपुर धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामपुर मेले का 10 दिवसीय आयोजन हुआ इस वर्ष मेले का आयोजन 14 नवंबर से 23 नवंबर तक होना है रामपुर धाम जो की संत श्री रमता राम चतुर्भुजी महाराज की तपोभूमि है यहां हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को दीप दान कर श्रद्धालुओं द्वारा परिक्रमा लगाया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु चतुर्भुजी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचते है। मान्यता है कि लोगों द्वारा की गई, मनोकामना चतुर्भुज जी महाराज के दरबार में पूरी हो जाती है। यहां हर वर्ष महोत्सव में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते आये है लेकिन इस वर्ष कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं आयोजित होंगे। क्योंकि इस वर्ष ही महंत श्री फूल सिंह दास जी का स्वर्गवास हो गया था दिवंगत महंत शोकगुल चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा लेकिन मेले का आयोजन पूर्व की भांति 10 दिनों तक रहेगा रामपुर धाम में लगने वाला मेला काफी पुराना है किसी जमाने में यह तीन दिवसीय मेला लगता था लेकिन बीते कुछ वषों में मेले का स्वरूप बदला है और अब रामपुर महोत्सव का नाम दिया गया है। विगत कुछ वषों में यहां तमाम बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए है जिस में भोजपुरी जगत के बड़े स्टारों ने यहां प्रस्तुति दी है और चतुर्भुजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है इस मेले में दीपदान और मुंडन संस्कार भी होते हैं। विधायक जैदपुर गौरव रावत ने कहा रामपुर धाम में लगने वाले इस मेले में मैं अपना पूरा सहयोग करूंगा गत वर्ष मेरे द्वारा टीन शेड डलवाने की जो बात कही गई थी कोशिश करके मैं उसको पूरा करूंगा मैं मानता हूं। इस बार हमसे थोड़ी सी देर हो गई है लेकिन मैंने जो कहा है उसे पूरा जरूर करूंगा। इस मौके पर मेला संस्थापक कुलदीप आनंद मोहन, महंत शिवकुमार दास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष आलोक वर्मा उपाध्यक्ष शुभम वर्मा मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।