लखनऊः उन्नत तकनीकी और उपकरण विकसित करें- कृषि मंत्री

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की 27वीं बैठक का आयोजन हुआ। कैंट रोड स्थित भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के प्रेक्षागृह में परिषद के उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समिति के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। कृषि मंत्री श्री शाही ने बताया कि क्षेत्र में बाढ़, सूखा और कीट-रोग जैसी अनेक चुनौतियाँ हैं, जिन्हें कम करने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा- इन बैठकों से न केवल प्रगति का मूल्यांकन किया जाता है, बल्कि समस्याओं की पहचान कर संभावित समाधानों पर विचार किया जाता है।शाही ने जोर देकर कहा शोध निष्कर्षों का प्रभाव किसानों के खेतों में दिखाई देना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य टिकाऊ, जलवायु-अनुकूल कृषि को प्रोत्साहन देना है।बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी। वहीं वैज्ञानिकों से कृषि की उन्नत तकनीकी और उपकरण विकसित करने की अपील की।इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. अवनीश अवस्थी, सलाहकार, द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्रों की तरफ ध्यान आकृषित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, मुख्यमंत्री सलाहकार अवनीश अवस्थी, महानिदेशक हिमांशु पाठक, वित्तीय सलाहकार केवी राजू, उपमहानिदेशक कृषि प्रसार गौतम, उप महानिदेशक उद्यान विभाग संजय कुमार सिंह, भारतीय गन्ना शोध संस्थान, लखनऊ के निदेशक डॉ. आर विश्वनाथन और वाराणसी के निदेशक नागेन्द्र राय सहित कई अन्य कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहे।