प्रतापगढः संविलित विद्यालय रेंड़ी में केक काटकर मनाया गया बाल दिवस

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जनपद के रेंडी न्याय पंचायत के एक विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों ने केक काटकर मनाया बाल दिवस। रेंड़ी न्याय पंचायत के नोडल संकुल से प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मणपुर ब्लॉक के संविलित विद्यालय रेंड़ी में बाल दिवस को बच्चों व अध्यापकों ने केक काट के मनाया।बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने गुब्बारे, टॉफियां व अन्य के दुकान भी लगा रखे थे।इस मौके परअध्यापकों में  विश्वदीप सिंह, आकांक्षा सिंह,अमिता सिंह, अंकिता सेन,सुमन, राजकुमारी, रंजना, विनिता, पूजा और बच्चों में अहम,हिमांशु, महताब, शनि,हर्षित, सलोनी,सेजल, शालू,रिया, शौर्य व अन्य बच्चों ने प्रतिभाग किया।