लखनऊः श्री सिद्ध पीठ साईं बाबा धाम मंदिर के तेरहवां वार्षिकोत्सव एवं विशाल भंडारे का होगा आयोजन

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। आने वाले शनिवार को श्री सिद्धपीठ शनिधाम,श्री सिद्धपीठ माता बंगलामुखीधाम,श्री पशुपतिनाथ द्वादश ज्योर्तिलिंग,श्री बजरंग बली धाम,श्री सिद्ध पीठ साईं बाबा धाम मंदिर के तेरहवां वार्षिकोत्सव एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें कि बख्शी का तालाब क्षेत्र के चंद्रिका देवी रोड पर छोटी देवरई गांव स्थित श्री सिद्धपीठ शनिधाम,श्री सिद्धपीठ माता बंगलामुखीधाम,श्री पशुपतिनाथ द्वादश ज्योर्तिलिंग,श्री बजरंग बली धाम,श्री सिद्ध पीठ साईं बाबा धाम मंदिर के तेरहवां वार्षिकोत्सव एवं विशाल भंडारे का आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सुबह साढ़े आठ बजे शनि महाराज का तेलाभिषेक भी किया जायेगा।

क्या बोलें मुख्य पुजारी

मंदिर के मुख्य पुजारी नरेश चंद्र शास्त्री ने विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर का विशाल भंडारे के साथ वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है।यह वार्षिकोत्सव तेरहवां वार्षिकोत्सव है।