अमेठीः अपर जिलाधिकारी ने उर्वरक बिक्री केंद्र इफको गौरीगंज का किया निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
अमेठी। जिलाधिकारी द्वारा रबी फसल की बुवाई के दृष्टिगत जनपद में किसानों को सुचारू रूप से डीएपी एवं अन्य उर्वरकों को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश के क्रम में कल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता सहित सभी उपजिलाधिकारियों एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियोंध्कर्मचारियों द्वारा उर्वरक बिक्री केंद्रों एवं साधन सहकारी समितियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी जगह सुचारू रूप से डीएपी एवं अन्य उर्वरकों का वितरण करते पाया गया।
अपर जिलाधिकारी द्वारा इफको केंद्र गौरीगंज का निरीक्षण किया गया यहां पर उनके द्वारा स्टाक रजिस्टर, टोकन के अनुसार किसानों को उर्वरक वितरित किए जाने सहित अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बताते चलें कि जनपद में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है किसान अपने नजदीकी उर्वरक बिक्री केंद्र पर जाकर खतौनी व आधार कार्ड के साथ निर्धारित/संस्तुत मात्रा में उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।