प्रतापगढः दो नव युवकों का आकस्मिक निधन से गमगीन हुआ गांव
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। जिले में लालगंज तहसील के भौराम बोझी ग्राम में उद्योग व्यापार मण्डल लालगंज के अध्यक्ष उदयशंकर दुबे व देवराज वर्मा के पुत्र की इलाज के दौरान आकस्मिक निधन से शोक का माहौल दिखा। सोमवार की देर रात इलाज के दौरान प्रयागराज के एक अस्पताल में पवन उम्र32 पुत्र उदय शंकर व नागपुर में काम कर रहे सूरज का नागपुर के अस्पताल में सूरज उम्र30 पुत्र देवराज का बीमारी के कारण निधन हो गया। निधन की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना दोनों मृतकों के पैतृक गांव भवराम बोझी पहुँची। यहां उन्होनें दोनों लोगों के घर पहुँचकर स्वयं तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की ओर से परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। वहीं पूरे ग्राम में शोक का माहौल बना हुआ है ।जहाँ पहुँच कर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज, रामपुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजू सिंह, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, डा. रमाशंकर शुक्ल, डा. ओमप्रकाश तिवारी झुंना, एबादुर्रहमान, दयाराम वर्मा, अंजनी कौशल, सिल्लू मिश्र, इं सुनील पांडेय, फारूक अहमद, कमला प्रसाद जायसवाल, बृजेश द्विवेदी, राकेश तिवारी गुडडू, राजकुमार मिश्र, शैलेन्द्र तिवारीश्पप्पूश्, सदाशिव जायसवाल, सूरज जायसवाल,प्रीतम सरोज आदि ने दोनों मृतकों के आकस्मिक निधन पर दुःख जताया।