शाहबाद: माफियाओं के इशारे पर कार्य कर रहा है गन्ना विभाग- शंखधार
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गन्ना विभाग रामपुर माफियाओं के इशारे पर कार्य करके भोले भाले किसानों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित कर रहा है जो कि उचित नहीं है हम इसकी घोर निंदा करते हैं। आदेश शंखधार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में कुछ किसान अपना गन्ना तहसील शाहबाद में स्थित गुड़ बनाने वाले कोल्हूओं पर बेचने हेतु ले जा रहे थे उनको गन्ना विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करते हुए उनकी गन्ना से भरी ट्रॉली को रोक कर गन्ना समिति शाहबाद में लेजाकर बन्द कर दिया गया जो कि किसी भी दशा में उचित नहीं है। हम जानना चाहते हैं गन्ना विभाग रामपुर से कि आपको यह अधिकार किसने दिया है कि आप किसानों का गन्ना का वाहन बन्द करेंगे। किसान स्वतंत्र है वह अपना गन्ना किसी भी कोल्हू पर खुलेआम बेच सकता है उसको कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए अगर गन्ना विभाग में हिम्मत है तो वह गुड़ बनाने वाले कोल्हूओं को बन्द करके दिखाएं। अन्यथा किसानों का उत्पीड़न बन्द करें।