लखीमपुर खीरी: डीएम ने आठ खेलों के 317 खिलाड़ियों को दिया ट्रैकसूट व स्पोर्ट शू का उपहार, खिले चेहरे
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी । जनपद खीरी के खिलाड़ियों में खेलो के प्रति अभिरुचि जगाने के उद्देश्य से खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की अध्यक्षध्डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अभिनव पहल कर जिले में पहली बार स्टेडियम के आठ खेलों के 317 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ट्रैकसूट व शूज प्रदान किया। इसे पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे।
बुधवार को उप्र खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति खीरी के तत्वावधान में राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एथलेटिक्स खेल के 89 खिलाड़ियों, फुटबाल के 52, हॉकी के 41, हैण्डबाल के 54, बैडमिंटन के 47, क्रिकेट के 17, टेबल टेनिस के 06, कबड्डी के 11 कुल 08 खेलों में 317 खिलाड़ियों को ट्रैकसूट व शूज प्रदान कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिये शुभकामनाएँ भी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों का मानसिक रूप से मजबूत होना बेहद आवश्यक है, क्योंकि तभी वो लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। चिंता में न तो खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर पाएगा और न ही लक्ष्य प्राप्ति तक पहुंच सकेगा, इसलिए मैदान में उतरने से पहले खिलाड़ी मानसिक रूप से सुदृढ़ हो तभी वो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है। कार्यक्रम की शुरुआत में डीएम का स्वागत उपक्रीडाधिकारी मो० इरफान, जिला कमाण्डेंड होमगार्ड्स दिनेश कुमार पाण्डेय ने बुके देकर स्वागत किया। डीएम को हैण्डबाल खिलाड़ी प्रिया जायसवाल ने बैच लगाया।