प्रयागराजः 39 इंदिरा मैराथन दौड़ की तैयारी जोरों पर अधिसूचना लगी होने के कारण नही सम्मलित होगा कोई राजनीतिक ब्यक्ति

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। पत्रकार वार्ता के दौरान छेत्रिय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि 39 इंदरा मैराथन दौड़19 नवंबर को होगी जिसमें देश के सभी प्रदेशो के प्रतिभागी सम्मलित होंगे जिसकी प्रक्रिया के वास्ते रजिस्ट्रेशन10नवम्बर से प्रारंभ किए गए हैं।उक्त कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी मे आने वाले खिलाड़ी को दो लाख व द्वितीय को एक लाख और तृतीय श्रेणी कोपचहत्तर हजार का पुरस्कार विजेता टीम को दिया जाएगा साथ ही ग्यारह पुरस्कार सांत्वना के प्रदान किए जाएंगे।उक्त प्रेस वार्ता में छेत्रिय क्रीड़ा अधिकारी के साथ पूर्व कोच रुस्तम अली, संजय श्रीवास्तव, व अन्य कर्मचारी सम्मलित रहे।