बदायूं: इमलिया पंचायत भवन पर दूसरे दिन भी लटका मिला ताला, निडर पंचायत सहायक घर बैठे ले रहा मानदेय

0

विधान केसरी समाचार

बदायूं। जिले के विकासखंड सलारपुर क्षेत्र के ग्राम इमलिया पंचायत भवन की स्थिति इतनी गंभीर है कि बीते कल भी पंचायत भवन पर ताला पड़ा हुआ था आज दिनांक 13ध्11ध्2024 यानी कि दूसरे दिन भी पंचायत भवन पर ताला लटका हुआ मिला। क्योंकि पंचायत सहायक की लापरवाही के चलते गांव इमलिया का अधिकतर पंचायत भवन हमेशा बंद रहता हैं। पंचायत सहायक सोमेंद्र सागर नाम का व्यक्ति है जो की इसमें बैठता नहीं हैं इससे साफ स्पष्ट होता है। जिसके चलते ग्रामीणों का प्राथमिक स्तर की अधिकांश समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि इस तरीके से हर दिन इस पर ताला लटका रहेगा तो हमारी समस्या का समाधान कैसे होगा। ऐसे में उन्हें कोसों दूरी पर विकासखंड सलारपुर जाना उनकी मजबूरी बन गया है।

ग्राम पंचायत इमलिया के ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन पर हमेशा ताला लटका रहता है। ग्रामीणों की शिकायत पर वहां जाकर देखा तो आज सुबह दूसरे दिन भी पंचायत भवन पर ताला लटका हुआ मिला जिनका स्पष्टीकरण गूगल कैमरे से खींची हुई तस्वीरें देगी और पंचायत भवन पर न तो विकास कार्यों को लेकर कभी बैठक की जाती है, न ही ग्रामीणों को प्राथमिक स्तर की सुविधाएं मिल पाती है। ऐसे में ग्रामीणों को 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय कर सालारपुर ब्लॉक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।

इस संबंध में एडीओ पंचायत सालारपुर खालिद अली से आज दूसरे दिन भी बात हुई तो उनका कहना है कि पंचायत घर बंद होने की सूचना कल दिनांक 12ध्11ध्2024 की भी मिली है और 13/11/2024 की भी मिली है लगातार 2 दिन इमलिया का पंचायत भवन बंद रहा है उक्त पंचायत सहायक के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत इमलिया का पंचायत भवन रोजाना बंद रहता है । पंचायत भवन बंद होने का कारण न बताने पर पंचायत सहायक की सेवा समाप्ति कर दी जाएगी। इसके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को पंचायत सहायक के पद पर नियुक्त किया जाएगा।