वोटिंग के दिन वायनाड के मतदान केंद्रों पर पहुंचीं प्रियंका गांधी

0

 

वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को उम्मीद जताई कि इस संसदीय क्षेत्र के लोग उन्हें अपनी नुमाइंदगी करने का मौका देंगे। कांग्रेस महासचिव ने वायनाड में उपचुनावों के लिए जारी मतदान के दौरान पोलिंग बूथ्स का का दौरा करते समय कहा,‘मेरी अपेक्षा है कि वायनाड के लोग मुझे उस प्यार और स्नेह को लौटाने का अवसर देंगे जो उन्होंने मुझे दिया है। वे मुझे अपने लिए काम करने और अपना प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे।’

वक्फ कानून के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि आज इस तरह के विवादों की बात करने का दिन है। आज वोटिंग का दिन है। मुझे उम्मीद है कि सभी लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और वोट डालेंगे।’ जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या वह वायनाड में अपने भाई राहुल गांधी की तुलना में बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगी, उन्होंने कहा, ‘यह तो देखना होगा।’ बता दें कि राहुल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वायनाड लोकसभा सीट पर 3.5 लाख वोट से अधिक अंतर से जीत हासिल की थी। 2019 में उनकी जीत का अंतर 4.3 लाख वोट से भी ज्यादा था।

बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड के वोटर्स से अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि प्रियंका उनके लिए एक प्रतिनिधि से ज्यादा उनकी बहन, बेटी और उनकी आवाज उठाने वाली सदस्य होंगी। राहुल गांधी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा,‘मैं इस चुनाव में वायनाड में अपने परिवार से संपर्क कर रहा हूं। मेरी बहन प्रियंका गांधी संसद में आपकी आवाज बनने के लिए तैयार हैं। वह एक प्रतिनिधि से ज्यादा होंगी। वह आपकी बहन, आपकी बेटी और आपका पक्ष रखने वाली होंगी।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा,‘मैं आप सभी से अपील करता हूं कि बाहर निकलें, वोट करें और उनका समर्थन करें। आइए, मिलकर उन्हें एक शानदार जीत दिलाएं।’ बता दें कि कुछ महीने पहले संपन्न हुए आम चुनावों में वायनाड लोकसभा सीट जीतने वाले राहुल गांधी ने रायबरेली की सीट से भी जीतने के बाद इस संसदीय क्षेत्र को छोड़ दिया था इसलिए यहां उपचुनाव कराने पड़ रहे हैं। इस सीट के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें कांग्रेस के नेतृत्व वाली UDF की उम्मीदवार के रूप में प्रियंका गांधी, CPM के नेतृत्व वाले LDF के सत्यन मोकेरी और BJP की नव्या हरिदास प्रमुख हैं।