बाराबंकीः देवा में अल्पसंख्यकों ने किया हिन्दू साध्वी पर हमला, नामजद एफआईआर दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। जिले के देवा कस्बे में मंदिर के आगे मीट बनाने और दारू पीने का विरोध करना एक साध्वी को भारी पड़ गया। आरोप है कि विरोध से नाराज समुदाय विशेष के लोगो ने साध्वी के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे साध्वी सीएम योगी से सुरक्षा की मांग कर रही है। वही साध्वी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही है।

बाराबंकी के देवा कस्बे में कुर्सी रोड स्थित ठाकुर द्वारा नया मंदिर निवासी साध्वी ज्योति सिंह पुत्री बलवीर सिंह ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया है, कि देवा मेले के दौरान कस्बा देवा में रहने वाले मुजीब पुत्र गुलाम दस्तगीर, पिल्लू पुत्र निसार, जुनैद पुत्र अज्ञात व कुछ अज्ञात लोग प्रार्थिनी के मंदिर के सामने मीट बना रहे थे व दारु पी रहे थे। प्रार्थिनी ने मना करने पर इन लोगो ने झगडा किया था। जिसके सम्बन्ध में प्रार्थिनी द्वारा डायल 112 पुलिस को शिकायत की गई थी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उक्त लोगो को वहां से हटवा दिया था।

साध्वी ज्योति ने बताया कि अब उक्त विपक्षी झगड़ा विवाद करने की नियत से मंदिर के सामने आकर जानबूझ कर दारु पीते है और मीट खाकर मंदिर के सामने हड्डियाँ फेकते है।

कल शाम करीब 7.30 बजे जब प्रार्थिनी ने आपत्ति की तो विपक्षी मुजीब पुत्र गुलाम दस्तगीर, पिल्लू पुत्र निसार, जुनैद पुत्र अज्ञात व 02 अज्ञात लोगो ने गाली गुप्तारी देते हुए प्रार्थिनी के कपड़े फाड़ दिए और अपने पास रखे धारदार हथियारों से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। प्रार्थिनी के शोर मचाने पर लोगो को मौके पर आता देख विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक चिरजीव नाथ सिन्हा ने इस घटना के विषय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वादिनी द्वारा तहरीर दिया गया कि 11 नवम्बर 2024 को समय लगभग 19.30 बजे मुजीब पुत्र गुलाम, पिल्लू पुत्र निशार, व जुनैद पुत्र आशिक निवासीगण कस्बा व थाना देवा जनपद बाराबंकी व 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादिनी से शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट कर कपड़े फाड दिये। जिस सम्बन्ध में थाना देवा पर मु0अ0सं0 771/2024 धारा 3(5)/115(2)/352/351(2)/76 बीएनएस बनाम मुजीब आदि 05 नफर पंजीकृत किया गया। जांच से प्रथम दृष्टया ज्ञात हुआ कि देवा कस्बे मे रहने वाले मो0 फैयाज से वादिनी के अच्छे मित्रवत सम्बन्ध हैं। मो0 फैयाज का विवाद नामजद अभियुक्तों मुजीब एवं पिल्लू से पूर्व से चल रहा है। जुनैद, पिल्लू का साथी है। जुनैद, वादिनी के घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर रहता है। वादिनी एवं मो0 फैयाज, 11 नवम्बर 2024 को जुनैद (अभियुक्त पक्ष) के घर पर शाम के समय गये, जहां अभियुक्त जुनैद की पत्नी मिली। वादिनी एवं फैयाज ने जुनैद की पत्नी से पूछा कि पिल्लू कहां है, इस पर अनभिज्ञता जाहिर किया, जिसको लेकर वादिनी एवं फैयाज का जुनैद की पत्नी के साथ वाद-विवाद हो गया। वाद विवाद होता देख जुनैद की पत्नी के समर्थन में मो0 जुनैद, मुजीब, पिल्लू भी वहां आ गये, जिन्होंने वादिनी के साथ मार पीट किया। जांच में वादिनी द्वारा अभिकथित किये गये तथ्य कि उसके घर के परिसर में ही बनाये गये मन्दिर के सामने अभियुक्तगण द्वारा शराब पिया जाता है एवं मांस खाया जाता है की बात असत्य पाई गयी है। नामजद तीनों अभियुक्तों मो0 जुनैद, मुजीब, पिल्लू को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।