सपना चौधरी बनीं दूसरे बेटे की मां

0

 

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल एक्ट्रेस हाल ही में दूसरी बार मां बनी है. इस खबर का खुलासा एक वीडियो के जरिए हुआ है. जिसमें वो पंजाबी सिंगर बब्बू मान और अपने पति वीर साहू के साथ नजर आ रही हैं.

सपना चौधरी का ये वीडियो उनके एक फैनपेज ने शेयर किया है. जिसमें वो अपने पति और सिंगर बब्बू मान के साथ स्टेज पर खड़ी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में बब्बू मान ने सपना की दूसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया और बताया कि वो और वीर साहू दूसरे बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 11 नवंबर 2024 का है. जो वीर साहू के गांव का हुआ है. यहां उन्होंने अपने बेटे के नामकरण के लिए एक बहुत बड़ा इवेंट रखा था. इसमें सिंगर बब्बू मान ने भी परफोर्मेंस दी थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बब्बू मान कहते हैं कि सपना और वीर के घर एक और बेटा पैदा हुआ है. जिसका नाम ‘शाह वीर’ रखा गया है. इसके बाद बहां मौजूद सभी लोग जोर जोर से तालियां बजाने लगते हैं. साथ ही सपना और वीर भी काफी ज्यादा खुश नजर आते हैं. अब ये वीडियो इंटरनेट पर काफी चर्चा में बना हुआ. जिसमें एक तरफ फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं. तो दूसरी तरफ ये सवाल भी कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी क्यों छुपाई.

आपको बता दें कि सपना चौधरी इससे पहले भी एक बेटे की मां बन चुकी हैं. जिसका नाम सपना और वीर ने ‘पोरस’ रखा है. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी भी सभी से छुपा कर रखी थी.