लखनऊः दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, तीन घायल

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन क्षेत्र अंतर्गत बीकेटी व इटौंजा थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, वही तीन घायल हुए। बता दें कि बीकेटी में किसान पथ पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, सोमवार हुई इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गईं और एक घायल हो गया,बीकेटी में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बीकेटी थाना क्षेत्र के गोरवामऊ गांव के पास किसान पथ पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। सोमवार को इस दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने बीकेटी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीकेटी पुलिस ने जहां मृतक मुकेश यादव पुत्र हरिपाल यादव निवासी जुगौर थाना बीबीडी लखनऊ उम्र 20 वर्ष व दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार युवक अंकित यादव पुत्र राजेश यादव उम्र 15 वर्ष निवासी भी घायल हो गया था। बीकेटी पुलिस ने घायल को क्षेत्र में स्थित रामसागर मिश्र शौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया,जहां सूचना पाकर पहुंचे परिजनों द्वारा उसे हिंद हास्पिटल सफेदाबाद बाराबंकी में इलाज करवाया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार मुकेश घर से शादी का कार्ड बाटने के लिए मोटरसाइकिल से किसान पथ से बखशी का तालाब के तरफ आ रहा था, तभी गोरवामऊ गांव के सामने किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया। वहीं दूसरी घटना दोपहर बाद इटौंजा थाना क्षेत्र के इटौंजा कुम्हरावां मार्ग पर गुरु कृपा लान के सामने हुई जहां विपरीत दिशा में आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 एन एच 6518 ने टक्कर मारी जिसमें छोटू पुत्र रामलोटन उम्र लगभग 22 वर्ष व अर्जुन उम्र लगभग 2 वर्ष निवासी महमूदपुर थाना कुर्सी बाराबंकी घायल हो गए , जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।