प्रतापगढः निजी संस्था ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, दो दर्जन से अधिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

0

 

विधान केसरी समाचार

कुंडा/प्रतापगढ़। कुंडा नगर पंचायत की एक निजी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कुंडा में किया गया। जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुंडा नायब तहसीलदार द्वारा फीता काटकर किया गया।
रविवार को कुंडा नगर पंचायत में एक सामाजिक संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन फीता काटकर नायब तहसीलदार कुंडा अजय सिंह द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्त की उपलब्धता कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारे मरीजों और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की मौत असमय ही हो जाती है। संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करके बहुत ही नेक और पुण्य का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य से बहुत सारे बीमार और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को रक्त की कमी से होने वाली मौतों को रोका जा सकता है। अमित चैरसिया, रवींद्र दुबे, मोहित सिंह, शिवाकांत विश्वकर्मा, पंकज यादव, राहुल निर्मल,अनुराग तिवारी, शुभम, पांडेय, दीपक मिश्रा सहित दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों ने शिविर में रक्तदान दिया। संस्था के निदेशक अभिषेक पांडेय ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि उनकी संस्था जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्त उपलब्ध कराएगी। जिससे समय किसी की मौत नही हो पाएगी।