प्रतापगढः वकीलों के उत्पीड़न पर साथियों ने विरोध प्रदर्शन कर जताया आक्रोश, आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जिले की पटटी तहसील में अधिवक्ताओं के विरूद्ध दर्ज हुए मुकदमे तथा गाजियाबाद जिले में कोर्ट रूम में साथियों पर लाठी चार्ज से आक्रोशित रूरल बार एसोशिएसन के बैनरतले सोमवार को यहां कचहरी में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा एवं जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा की अगुवाई में वकीलो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ घंटो नारेबाजी कर आक्रोश का प्रदर्शन किया। वही रूरल बार एसोशिएसन की हुई आम सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि प्रदेश भर में हर तरफ से वकीलों का उत्पीडन चरम पर आ पहुंचा है। इसके बावजूद सरकार के काम में एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर अभी तक जूं नही रेंग पाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि गाजियाबाद में जिला जज के स्थानांतरण और पटटी में वकीलों पर दर्ज मुकदमें की वापसी न होने पर यह आंदोलन प्रदेशव्यापी होगा। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा ने कहा कि अधिवक्ताओं का उत्पीड़न इसी तरह जारी रहा तो वकील आरपार की लडाई को और तेज करेगे। संचालन जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने किया। जूनियर बार एसोशिएसन के पूर्व महामंत्री जेपी मिश्र ने एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट को प्रभावी बनाने के लिए बैठक में प्रस्ताव रखा। जिसका वकीलों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया। वहीं बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने साथी अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल के द्वारा गाजियाबाद के संघर्ष में प्रभावी भूमिका निभाने को लेकर उनकी हौसला आफजाई भी साथी अधिवक्ताओं ने किया। इस मौके पर शक्ति सिंह, सचीन्द्र सिंह, शिवम सिंह, पुष्पराज सिंह, विजयकांत मिश्र, विनय सिंह, प्रशान्त सिंह बंटी, अवधेश पाण्डेय, गौरव तिवारी, विवेक शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे।