बीसलपुर: धूमधाम से निकाली गई श्री खाटू श्याम जन्म निशान यात्रा
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। श्री खाटू श्याम सेवा जन्मोत्सव निशान शोभायात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई। जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत श्री खाटू श्याम परिवार से के तत्वाधान में नगर के डिग्री कॉलेज मार्ग स्थित बंगाली बाबा मंदिर गेट से श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव निशान शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे श्रद्धालु भगवान खाटू श्याम के ध्वज को लेकर उनकी जय-जयकार करते हुए चल रहे थे। सिंहासन पर विराजमान खाटू श्याम की फूलों से सजी हुई प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। यात्रा कोतवाली रोड , नगरपालिका चैराहा, छोटा चैराहा 12 पत्थर चैराहा, गोपी टॉकीज मार्ग, होली चैराहा, सब्जी मंडी मार्ग होते हुए निकाली गई । जगह-जगह श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम की आरती उतारकर व पुष्प वर्षा कर उनका पूजन किया। यात्रा में श्रद्धालु राहगीरों को प्रसाद वितरित कर रहे थे। यात्रा में संस्था के सागर गुप्ता, रामजी गुप्ता, सचिन वर्मा, प्रदीप गुप्ता, राजेश कुमार, अनिल वर्मा, विकास, मनी, विनायक दीक्षित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।